बगहा:बिहार के बगहा में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां रामनगर के खटौरी गांव में एक बार हाईटेंशन टावर पर एक शराबी युवक चढ़ गया. शराब के नशे में युवक 1 लाख 33 हजार विद्युत टॉवर पर चढ़ गया. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. युवक टावर पर से उतरने को तैयार नहीं था. जिसके बाद उसको उतारने के लिए घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. शराबी युवक के टॉवर पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Bagaha News: बिजली के टॉवर पर चढ़ शराबी, उतरने के लिए घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा - ETV bharat news
बगहा में एक युवक शराब पीकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. युवक टावर पर से उतरने को तैयार नहीं था जिसके बाद उसको उतारने के लिए घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. ये हाई वोल्टेज ड्रामा रामनगर के खटौरी गांव का है. युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पढ़ें पूरी खबर...
बगहा में हाईटेंशन टावर पर शराबी युवक चढ़ा:रामनगर के खटौरी गांव में हफ्ते भर के भीतर यह दूसरी घटना घटी है. जब कोई व्यक्ति बिजली के 1 लाख 33 हजार केवी टावर पर चढ़ गया. बताया जा रहा है की उसी गांव का निवासी संदीप मुसहर नशे की हालत में करीब 60 फिट ऊंचे बिजली पोल पर चढ़ कर हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उसे पोल से उतरने को कहने पर गाली गलौज करने लगा. लोगों की काफी मिन्नत करने के बाद युवक हाईटेंशन टावर से नीचे उतरा, तबतक लोगों की सांस किसी अनहोनी को लेकर अटकी हुई थी.
युवक को समझा-बुझाकर टावर से उतारा गया :हाईटेंशन टावर पर युवक की चढ़ने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, वहां मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं जैसे ही इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को मिली, उन्होंने लाइन को कटवाया. इस मामले को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. क्योंकि तीन दिन पहले भी सीतामढ़ी के एक शख्स ने पत्नी के साथ विवाद मामले को लेकर शोले फिल्म जैसी एक्टिंग की थी. शराबी युवक के पोल पर चढ़ने के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई. काफी मशक्कत के बाद शराबी को उतारने में कामयाबी मिली.