बगहा में शराबी हेड मास्टर गिरफ्तार बगहा: बिहार के बगहा में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. दरअसल जिस शिक्षकों ने बिहार में शराबबंदी कानून का पुरजोर समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में मानव श्रृंखला बनाकर शराब ना पीने और ना बेचने की शपथ खाई थी. साथ ही साथ समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया था. वही गुरुजी शराब के नशे में बच्चों का उज्ज्वल भविष्य गढ़ने के लिए सुबह-सुबह गुरुजी शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए थे. जिसके बाद बीडीसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार (Headmaster Arrested in Bagaha) कर लिया और जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-जमुई में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी अंकपत्र बनाकर कर रहा था नौकरी
कहां का है मामला: पूरा मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुरवलिया रूपा टोला का है. जहां के प्रधानाध्यापक अशोक यादव को शराब पीकर स्कूल में उपस्थित रहने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बीडीसी अर्थराज यादव ने इस बात की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दसरथ पोद्दार को दी. जिसके बाद वो भी स्कूल पहुंचे और फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एचएम को गिरफ्तार कर लिया और थाने पर लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. लिहाजा प्रधानाध्यापक को मद्य निषेध कानून की अवहेलना करने के जुर्म में जेल भेज दिया गया है.
एचएम ने नहीं दर्ज की थी उपस्थिति: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की वे बीआरसी में बैठे थे तभी बीडीसी अर्थराज यादव का फोन आया और उन्होंने स्कूल में आने के लिए कहा. जब वो स्कूल पहुंचे तो आरोपी एचएम प्रधानाध्यापक कक्ष से बाहर निकल रहे थे. जब अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की गई तो आरोपी एचएम ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर भी नहीं किया था और उनका हाव भाव कुछ अजीब लग रहा था. लिहाजा बीडीसी ने पुलिस को फोन किया और फिर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई. उन्होंने बताया की इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है और निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"बीआरसी में बैठे थे तभी बीडीसी अर्थराज यादव का फोन आया और उन्होंने स्कूल में आने के लिए कहा. स्कूल पहुंचे तो आरोपी एचएम प्रधानाध्यापक कक्ष से बाहर निकल रहे थे. जब अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की गई तो आरोपी एचएम ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर भी नहीं किया था और उनका हाव भाव कुछ अजीब लग रहा था. लिहाजा बीडीसी ने पुलिस को फोन किया और फिर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई. इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है और निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी."-दशरथ पोद्दार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठकराहा