पश्चिमी चंपारणः मुझे दुनिया वालों शराबी न समझों, मैं पीता नहीं हूं पिलाई गई है, कुछ यहीं कहने की कोशिश बेतिया जिले के चनपटिया थाने में शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा एक शराबी कर रहा था. शराबी एक आदमी से बात करते हुए कहता है कि वो थानें में यही बताने के लिए पहुंचा है कि उसने शराब पी नहीं है, बल्कि उसे किसी ने जबरदस्ती पिलाई है. वहींं जब उससे पूछा जाता है कि शराब के नशें में ही थाने में आना जरूरी था? इसपर शराब के नशे में धुत व्यक्ति कहता है कि उसे खुद बड़ा बाबू बुलाए हैं.
इसे भी पढ़ेंःपश्चिमी चंपारण: 90 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
चनपटिया थाने में पहुंचा था शराबी
दरअसल बिहार की शराबबंदी और मौजूदा लाॅकडाउन में ये वीडियो पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थााने से सामने आया है. जहां बिहार में शराबबंदी और सीएम नीतीश कुमार के इसके सख्ती से लागू करने के दावे को फुस्स साबित करते हुए एक शराबी सीधे उस पुलिस के सामने शराब के नशे में पहुंच गया जिसके ऊपर शराब मंदी लागू कराने और शराबियों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है.