बेतिया: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है. इस लॉक डाउन के दौरान समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी नरकटियागंज पहुंच और रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस महामारी में बेहतर कार्य और इमानदारी पूर्वक ड्यूटी निभाने वाले रेल कर्मियों को सम्मानित किया.
नरकटियागंज स्टेशन का DRM ने लिया जायजा, बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित
कोरोना वायरस से रेलवे भी जंग लड़ रहा है. इसको लेकर बेतिया के नरकटियागंज रेलवे परिसर का समस्तीपुर डीआरएम ने जायजा लिया.
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी ने कहा कि स्टेशन पर सभी सफाई कर्मी इमानदारी पूर्वक काम कर रहे हैं. साफ-सफाई का लगातार चल रहा है. इस अभियान के तहत आप खुद को भी सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना से वैश्विक महामारी से खुद भी बचे और दूसरे को भी बचाएं. साथ ही उन्होंने रेलखण्ड पर संचालित मालगाड़ियों के इंजन और ब्रेक भान में नियमित सैनिटाइज करने का निर्देश दिया.
बेहतर कार्य वाले हुए सम्मानित
डीआरएम अशोक महेश्वरी ने बन्द के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पीडब्लुआई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. पूरा देश लॉक डाउन चल रहा है. रेलवे ने भी अगले आदेश तक अपना परिचालन बंद रखा है.