बगहा:बिहार के बगहा के तिवारी टोला में नाला की सफाई नहीं होने से नाले कागंदा पानी सड़क पर जमारहता है. आलम यह है कि राहगीर और स्थानीय लोगों का गंदे पानी के सड़ांध के कारण जीना मुहाल हो गया है. शिकायत के बावजूद नप प्रशासन सुध नहीं ले रहा है. बरसात की बात कौन करे बगहा के वार्ड 24 में बिन बरसात भी हमेशा जलजमाव रहता है.
सड़क पर बह रहा नाले का पानी :दरअसल, तिवारी टोला में नाली जाम की वजह से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. लिहाजा लोगों को सड़क पर आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. इस मुहल्ले में नाली जाम तो है ही कई जगह उसका स्लैब टूटा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तिवारी टोला में नाली जाम हो जाने से सड़क पर नाली का गंदा पानी निकलकर हमेशा जमा रहता है, जिससे काफी सड़ांध आती रहती है. लेकिन नगर परिषद द्वारा नाली सफाई नहीं कराई जा रही है. ना ही टूटे नाली का निर्माण कराया जा रहा है.
"नाली अभी तक साफ नहीं हुआ है. इस कारण नाली से पानी ओवरफ्लो हो रहा है. सड़क पर नाली का पानी जमा हो जाता है. आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है."- खुशमुहम्मद खान, स्थानीय
अधिकृत एनजीओ नहीं कर रहा सफाई :बता दें कि शहर में नाली और साफ सफाई की व्यवस्था एनजीओ के जिम्मे है, जो कि नप के निगरानी में कार्य करता है. लेकिन नगर परिषद प्रबंधन द्वारा साफ - सफाई के साथ लगातार स्वच्छता अभियान चलाने का दावा यहां हवा हवाई होता दिख रहा है. क्योंकि आवागमन में परेशानी और बदबू को छोड़ दें तो यह जलजमाव बत्तखों के लिए सैरगाह बना हुआ है. बत्तख इसमें मौज करते नजर आ जाते हैं.