बेतिया:कोरोना संकट में अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा स्थानीय सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपने कंधे पर लिया है. जिसकी शुरुआत सांसद ने गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक कर की. लेकिन बैठक में महज 27 से 30 चिकित्सक ही मौजूद रहे. जबकि मेडिकल कॉलेज में 150 से अधिक चिकित्सक तैनात हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, BJP दफ्तर में भी लटका ताला
काम करें, नहीं तो नौकरी छोड़ दें
चिकित्सकों को अनुपस्थित देख सांसद भड़क गए और उन्होंने चिकित्सकों को कह दिया है कि या तो काम करें, नहीं तो नौकरी छोड़ दें. लेकिन चिकित्सक धमकी देना बंद करें. अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की चेतावनी देते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने सभी चिकित्सकों की जमकर क्लास लगाई. दूसरी ओर काम करने वाले कुछ चिकित्सकों ने सांसद के सामने मेडिकल कॉलेज की कुव्यवस्था की पोल खोल दी.
अस्पताल में लगे वेंटिलेटर खराब
सांसद ने ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों पर निगरानी रखने के लिए अपने एक कार्यकर्ता को अस्पताल में तैनात करने की बात भी कही. वहीं उन्होंने अस्पताल में लगे वेंटिलेटर के खराब होने और नहीं चलने का कारण एनेसथेयिसा विभाग के विभागाध्यक्ष से पूछा, तो विभागाध्यक्ष ने कहा कि एक साल से सब कुछ ऐसे ही पड़ा है. कोई देखने वाला नहीं है.