बेतिया:पश्चिम चंपारण में लगातार हो रही बारिश ( Rain In Bihar ) के कारण कई इलाकों में बाढ़ ( Flood in Bettiah) जैसे हालात हो गए हैं. आलम यह है कि नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग के पोखरिया के पास सड़कों पर दो से तीन फीट पानी का बहाव होने से स्थानीय लोगों का अनुमंडलय और प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें:बढ़ रहा गंडक नदी का जलस्तर... पानी का दबाव बढ़ने से बाढ़ की चपेट में मोतिहारी में दर्जनों गांव
पहली बारिश में पहाड़ी नदियों ने किया परेशान
गौरतलब है किपहली बारिश में ही पहाड़ी नदियां परेशान कर रही हैं. नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग के हलतलबी नदी पर बनी पुलिया का अप्रोच ध्वस्त होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गांव के लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकांश नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.