बगहा:बिहार के बगहा में भीषण आग लगने से करीब दर्जन भर दुकानें जलकर राख हो गईं. घटना बगहा रेलवे ढाला के पास नरायनापुर रोड की है. इस आगलगी में चार फर्नीचर की दुकान समेत कई अन्य दुकानें जल गईं हैं. जिसमे लेखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. दिवाली की रात 11 बजे लगी आग ने देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद सिलिंडर ब्लास्ट भी हुआ जिस कारण आग तेजी से फैली और दर्जनों दुकानें इसकी जद में आ गईं.
जलकर खाक हुए फर्नीचर के चार दुकान:बताया जा रहा है कि इसमें फर्नीचर के चार दुकान समेत फलों के गोदाम जलकर खाक हो गए हैं. घटना पटखौली थाना अंतर्गत नारायणपुर भट्ठी रोड की है. सूचना के बाद मौके पर पहुचीं दमकल की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम भी पहुंची लेकिन उन्हें दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि आतिशबाजी की वजह से आग लगी होगी. वहीं कुछ लोगों का कहना है की शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. इसी बीच आग लगने के बाद सिलिंडर ब्लास्ट के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. वहीं स्थानीय लालबाबू सहनी ने बताया कि "दर्जनों दुकान में आग लगने से लाखों का सामन जलकर राख हो गया है. आग किस वजह से लगी है ये अभी साफ नहीं हो पाया है."