बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीविका दीदीयां कोरोना को लेकर चला रही हैं डोर-टू-डोर कोरोना जागरुकता अभियान - lockdown in bihar

विभाग ने सभी जीविका सदस्यों को जागरुकता अभियान के लिए प्रशिक्षित किया है. साथ ही साथ उन्हें पैम्पलेट्स इत्यादि भी मुहैया कराए गए हैं.

west champaran
west champaran

By

Published : May 19, 2020, 10:51 AM IST

पश्चिम चंपारणः जिला में जीविका सदस्य कोरोना जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसके तहत जीविका से जुड़ी दीदीयां चौपाल लगाकर और घर-घर जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन, सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क लगाकर रहने का सन्देश दे रही हैं. थरुहट बहुल इलाके में जागरुकता सन्देश दे रही जीविका सदस्यों को विभाग ने प्रशिक्षित किया है और उन्हें पैम्पलेट्स इत्यादि दिए गए हैं.

चौपाल लगाकर किया गया जागरूक
बगहा में जीविका से जुड़ी महिलाएं थरुहट बहुल इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के बीच सतर्कता और सावधानियां बरतने की मुहिम चला रही हैं. लौकरिया थाना क्षेत्र के बैरिया खुर्द में जीविका दीदीयों ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को जागरुकता सन्देश दिया. कई इलाकों में जीविका समूह की महिलाओं ने गांव में चौपाल लगाकर भी लोगों को जागरूक किया.

देखें रिपोर्ट

जीविका सदस्यों को किया गया प्रशिक्षित
विभाग ने सभी जीविका सदस्यों को जागरुकता अभियान के लिए प्रशिक्षित किया है. साथ ही साथ उन्हें पैम्पलेट्स इत्यादि भी मुहैया कराए गए हैं. जीविका के प्रखण्ड योजना पदाधिकारी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत को लेकर सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details