बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कोरोना काल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक

बेतिया में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई. गतणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई.

preparation for republic day in bettiah
preparation for republic day in bettiah

By

Published : Jan 8, 2021, 7:30 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. जिसमें कोविड-19 से बचाव के लिए सभी विभागों को दिशा निर्देश दिये गये. इस बैठक की अध्यक्षता डीएम कुंदन कुमार ने किया.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक
बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती है, तबतक सभी को सचेत रहना होगाा. सभी कार्यक्रम स्थल पर सैनेटाइजेशन, दो गज की दूरी, मास्क और फेस केवर अति आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- 'सीमांचल के मुसलमानों को किया गया गुमराह, NRC का किया गया दुष्प्रचार'

कोविड-19 के मद्देनजर विशेष तैयारी
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों और कार्यालयों द्वारा विकास कार्यक्रमों, जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, कोविड-19 से बचाव आदि की झांकी निकाली जायेगी. मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में झण्डोत्तोलन सुबह 9.00 बजे होगा. वहीं सुबह 10.30 बजे सहारणालय परिसर में, 10.35 बजे विकास भवन परिसर में,10.40 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में झण्डोत्तोलन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details