बेतिया:डीएम कुंदन कुमार ने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बाल गृह, झिलिया का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बेतिया डीएम ने बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
अच्छे तरीके से करें देखभाल
बेतिया डीएम ने कहा कि यहां पर रह रहे बच्चों की देखभाल अच्छे तरीके से करें. किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इस बात का विशेष ध्यान रखें. प्रत्येक बच्चों की देखभाल अपने बच्चे की तरह ही करें. अनाथ और बेसहारा बच्चों की देखभाल करना ईश्वर की स्तुति करने जैसा है. इस कार्य को पूरी आत्मीयता के साथ करें.
बच्चों से रूबरू हुए डीएम
निरीक्षण के दौरान बेतिया डीएम ने देखा कि कुछ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. जिसके बाद बेतिया डीएम बच्चों से रूबरू हुए. जो बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, उनसे बेतिया डीएम ने बातचीत की और उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा. डीएम ने पाया कि यहां बाल गृह के कुछ बच्चे पढ़ने में काफी अच्छे हैं. उन्होंने उपस्थित शिक्षक को बेहतर तरीके से पठन-पाठन का कार्य करने की नसीहत भी दी.
बाल गृह में स्मार्ट क्लासरूम
बेतिया डीएम ने कहा कि बाल गृह में स्मार्ट क्लासरूम भी है. बच्चों को इसका लाभ मिलना चाहिए. तभी स्मार्ट क्लास रूम की सार्थकता होगी. उन्होंने कहा कि कक्षा 9 और कक्षा 10 के बच्चों को उन्नयन क्लासेज के माध्यम से लाभान्वित किया जाये.
साथ ही इनके पठन-पाठन के लिए पाठ्य पुस्तक, काॅपी, कलम, पेंसिल, रबर आदि की समुचित व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को दिये जा रहे खानपान में गुणवता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए. उन्हें उच्च गुणवतापूर्ण खानपान ससमय मुहैया कराई जाये.