बेतियाः बिहार के बेतिया में डीएम और एसपी (DM SP Inspected Drains Cleaning At Mid Night IN Bettiah) आधी रात को ही शहर का जायजा लेने निकल गए. इस दौरान नगर निगम के आला अधिकारियों के साथ टॉर्च की रोशनी में ही उन्होंने गली गली घूमकर नालों की सफाई का निरीक्षण किया. इस दैरान डीएम कुंदन कुमार (DM Kundan Kumar) ने बताया कि तीन शिफ्ट में काम किए जा रहे हैं. रात में भी युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. ताकि बरसात के पहले ही नालों की सफाई पूरी हो जाए और शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो.
ये भी पढ़ेंःबेतिया: बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट, जलजमाव वाले क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
दरअसल बरसात पूर्व बेतिया शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन अभियान चला रही है. अतिक्रमण हटाया जा रहे हैं. नालों की सफाई की जा रही है. ताकि इस बार बेतिया शहर बरसात में ना डूबे. इसके लिए जिला प्रशासन रात में भी कार्य कर रहा है. रात में भी बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. नए नाले खोदे जा रहे हैं. तो पुराने नालों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है.
वहीं, इस अभियान में बाधा डालने वाले एक व्यक्ति को प्रशासन ने जेल भी भेज दिया है. बुलडोजर अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहे. तीन शिफ्ट में काम किया जा रहा है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद डीएम कुंदन कुमार कर रहे हैं. इसकी बानगी बुधवार को देखी गई, जब बेतिया शहर के रजिस्ट्री ऑफिस, सोआबाबू चौक, स्टेशन चौक, नगर थाना रोड पर देर रात डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ कार्यों का जायजा लिया.