बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लोकसभा उपचुनाव के लिए सफेद और विधानसभा के लिए गुलाबी पर्ची लेकर मतदाता करेंगे मतदान' - Bihar Lok Sabha by-election 2020

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 6 विधानसभा सीट और एक वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. दोनों चुनाव एक ही दिन एक ही समय पर होना है. इसके लिए प्रत्येक मतदाता को लोकसभा के लिए सफेद पर्ची और विधानसभा के लिए गुलाबी पर्ची दी जाएगी. जिसके आधार पर वह मतदान करेंगे.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Nov 6, 2020, 10:06 AM IST

पश्चिम चंपारण: तीसरे चरण में 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान होना है. जिसमें वाल्मीकिनगर, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, लौरिया एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. साथ ही वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरी तैयारी कर ली है.

मतदान के लिए दी जाएगी सफेद और गुलाबी पर्ची
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 6 विधानसभा सीट और एक वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. दोनों चुनाव एक ही दिन एक ही समय पर होना है. इसके लिए प्रत्येक मतदाता को लोकसभा के लिए सफेद पर्ची दी जाएगी. जिसके आधार पर मतदाता अंदर जाकर लोकसभा के लिए मतदान कर वापस बाहर आएंगे, तब उन्हें विधानसभा के लिए गुलाबी पर्ची दी जाएगी. जिसके आधार पर वह विधानसभा के लिए मतदान करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 27 हजार 824
उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 2020 को 6 विधानसभा और एक वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए अंतिम रूप में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या विधानसभा में 84 है और लोकसभा सीट पर 07 हैं. वाल्मीकिनगर और रामनगर में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही मतदान होगा. जबकि बाकी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसमें सहायक मतदान केंद्र सहित कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2478 है. जिसमें भवनों की संख्या 1192 है. कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 27 हजार 824 है.

इस महापर्व में बढ़ चढ़कर ले हिस्सा
वहीं इस दौरान बेतिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार और बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घर से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर मास्क और 2 गज की दूरी और मतदान जरूरी है. विधानसभा एवं लोकसभा के मतदाताओं से अपील किया कि निष्पक्ष वातावरण में इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details