बिहार

bihar

बेतिया: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का DM ने की समीक्षा

By

Published : Jan 23, 2021, 7:12 PM IST

बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जाएगा. सुबह 9.00 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा व परेड भी होगा.

समाहरणालय में बैठक
समाहरणालय में बैठक

बेतियाः गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा भी की. बेतिया डीएम कुंदन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जाएगा. सुबह 9.00 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा व परेड का निरीक्षण किया जायेगा.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का होगा अनुपालन
डीएम ने निर्देश दिया कि जिले में महाराजा स्टेडियम सहित अन्य स्थलों पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. सभी कार्यक्रम में स्थल पर सैनेटाइजेशन, दो गज की दूरी, मास्क एवं फेस कवर की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए.

समाहरणालय में बैठक

ये भी पढ़ें- PMC कबाड़ से बना रहा विशेष सेल्फी प्वॉइंट, पार्क निर्माण का कार्य शुरू

कई अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा के दौरान विभागों/कार्यालयों द्वारा की जा रही तैयारियों पर बेतिया डीएम ने संतोष व्यक्त किया. सभी कार्य ससमय पूरा करने के लिए निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को मुख्य समारोह स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने को कहा गया. जिला नजारत उप समाहर्ता को ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करने, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को मंच स्थल को सुव्यवस्थित करने सहित अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details