बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: DM ने की निर्वाचन कार्यों की समीक्षा, मतदान के प्रति जागरूक करने का दिया निर्देश

बेतिया में डीएम ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अभियान चलाकर लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया.

bettiah
DM ने की निर्वाचन कार्यों की समीक्षा

By

Published : Aug 26, 2020, 5:16 PM IST

बेतिया:बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर है. बेतिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 और 1-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर सभी तैयारियां तत्परतापूर्वक की जाये.

मतों का करें प्रयोग
डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता और कोताही नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें. इसके लिए वृहद पैमाने पर स्वीप गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाये.

बैठक में मौजूद अधिकारी

लोगों के लिए जागरुकता अभियान
इसके लिए जिलास्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅम सहित बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स और अन्य माध्यमों से आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करने का कार्य अविलंब शुरू किया जाये. साथ ही शीघ्र ही जिला स्वीप का लोगों विकसित किया जाये और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया सुनिश्चित किया जाये.

कार्यों की प्रगति की समीक्षा
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे कामगारों, श्रमिकों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाये, ताकि शत-प्रतिशत वापस लौटे कामगारों, श्रमिकों, व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जा सके.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सभी बीएलओ को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश डीएम ने दिया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया जाये. कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये. प्राॅपर तरीके से सेनेटाइज किया जाये. साथ ही सभी अधिकारी और कर्मी फेस मास्क, फेस कवर पहनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details