बेतिया: जिले के डीएम कुंदन कुमार ने जिले में बाढ़ आने की संभावना को देखते तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभूकों का डाटा अद्यतीकरण की भी समीक्षा की. इसमें अंचल अधिकारी, बैरिया, नौतन और बगहा के अंचल की स्थिति अपेक्षा के अनुसार कम पाई गई. इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए अंचल अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा और अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें :मधेपुरा: दुकान बंद कराने गए अंचल अधिकारी और पुलिस टीम पर हमला, कई घायल
सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा
बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि आगामी बाढ़ को लेकर सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. ताकि बाढ़ के दौरान अनुग्रह अनुदान वितरण के लिए इसका उपयोग किया जा सके. इसके लिए उच्च स्तर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार डाटा को तैयार किया जा रहा है. जिसे 20 मई तक हर हाल में पूरा करने का प्रयास है.
बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश
डीएम के द्वारा भूमि सुधार उप कलेक्टर को इस कार्य का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को कार्यपालक अभियंताओं के साथ उनके क्षेत्र के सभी तटबंधों का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि समय रहते मरम्मत कराया जा सके. साथ ही संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने को भी कहा गया है.