बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: DM ने तटबंध के कार्यों का लिया जायजा, बांध को सुरक्षित रखने का निर्देश

बेतिया में डीएम ने तटबंध पर सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बांध को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया.

bettiah
डीएम ने तटबंधों के कार्य का लिया जायजा

By

Published : Jun 25, 2020, 10:14 PM IST

बेतिया: डीएम कुंदन कुमार ने भितहा प्रखंड अंतर्गत रतवल पुल के पास पीपी तटबंध पर कराए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों का औचक निरीक्षण गया. उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा के लिए सभी कारगर उपाय सुनिश्चित की जाये. इसके साथ ही डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तटबंधों की 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य संतोषजनक पाया गया है.

पेट्रोलिंग करने का निर्देश
डीएम कुंदन कुमार ने इस दौरान वर्षों में हुए कटाव के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन स्थानों पर किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही गाइड बांध को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. ताकि पीपी तटबंध सुरक्षित रह सके. वहीं तटबंधों पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड और कनीय अभियंताओ को 24 घंटे पेट्रोलिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया.

डीएम ने तटबंधों के कार्य का लिया जायजा

कटाव की संभावना ज्यादा
डीएम ने संबंधित सभी अधिकारियों को आपदा कंट्रोल रूम का नंबर मुहैया कराने का निर्देश दिया है. ताकि विषम परिस्थिति में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके. तटबंध के निरीक्षण के दौरान डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जिन स्थानों पर कटाव की संभावना ज्यादा है, वहां पर्याप्त मात्रा में सभी बाढ़ सुरक्षात्मक सामग्री उपलब्ध कराया जाए.

डीएम ने बांध को सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने कहा कि 26 जून और 27 जून को मौसम विभाग ने अत्यधिक वर्षापात का अलर्ट किया है. इसलिए सभी अधिकारी पूरी तरह अलर्ट होकर अपने-अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. इस दौरान एसडीएम, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details