बेतिया: जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कमर कर लिया है. गुरुवार को सर्किट हाउस पर डीएम सहित तमाम पदाधिकारियों ने सघन जांच अभियान चलाया. मास्क नहीं पहने वाले से 50 रुपये जुर्माना वसूल किया जा रहा है. वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है.
बेतिया: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर खुद सड़क पर उतरे डीएम - लॉकडाउन का सख्ती से पालन
जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए डीएम कुंदन कुमार तमाम पदाधिकारियों के साथ सड़क पर उतर गए हैं. डीएम ने लॉकडाउन की अवधि में लोगों से घर में रहने की अपील की.
कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में जिला प्रशासन पूरी तत्परता से इसे सफल बनाने में लगा है. बेवजह घर से निकलने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. वाहन चालको को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए डीएम कुंदन कुमार खुद सड़क पर उतर कर काम कर रहे हैं.
डीएम ने जिला वासियों से की अपील
इस दौरान डीएम ने लोगों से बिना मास्क के घर से नहीं निकलने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा पालन करने की अपील की. उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लोग घरों में ही रहें और जिला प्रशासन का साथ दें. जिला वासियों के सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है.