बगहा:पश्चिमी चंपारण जिला के नए जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करते ही डीएम दिनेश कुमार राय एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण ऑन दी स्पॉट करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को वे बगहा और वाल्मीकिनगर पहुंचे. बगहा में जिलाधिकारी ने गंडक नदी किनारे दीनदयाल नगर से परसनगर तक हो रहे कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण किया और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कटावरोधी कार्य सही समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
Bagaha News: शहर की तरफ मुड़ी गंडक नदी की धारा, DM ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक - डीएम ने लिया कटावरोधी कार्यों का जायजा
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पदभार संभालने के बाद बगहा और वाल्मीकिनगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बगहा में गंडक नदी पर हो रहे कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण किया और फिर वाल्मीकिनगर में बन रहे कन्वेंशनल सेंटर का भी जायजा लिया.
डीएम ने लिया कटावरोधी कार्यों का जायजा: डीएम दिनेश कुमार इसके बाद वाल्मीकिनगर पहुंचे जहां उन्होंने करोड़ों की लागत से बन रहे कन्वेंशनल सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को समय सीमा पर कन्वेंशनल सेंटर का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया की उन्होंने बगहा में हो रहे कटावरोधी कार्यों समेत वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन कंवेंशनल सेंटर का निरीक्षण किया.
"अधिकारियों के साथ मैंने समीक्षा बैठक की है. निर्धारित समय सीमा पर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. गंडक बराज का भी निरीक्षण किया है. बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है."- दिनेश कुमार राय, जिलाधिकारी बेतिया
गंडक नदी की धारा शहर की तरफ मुड़ी:बता दें कि बगहा में गंडक नदी की धारा शहर की तरफ मुड़ गई है. विगत दो वर्षों से दीनदयाल नगर, शाष्ट्रीनगर और परसनगर के कुछ हिस्सों पर तेजी से कटाव हो रहा है. लिहाजा समाधान यात्रा के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यहां कटाव का जायजा लिया था और तत्कालीन डीएम से कटावरोधी कार्य कराने की बात कही थी. लिहाजा विगत एक माह से यहां कटावरोधी कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.