बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर DM और SP ने तैयारियों का लिया जायजा - preparations completed at Bettiah railway station for the arrival of migrant laborers

प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलाधिकरी और एसपी ने रेलवे स्टेशन पर की गई तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद उनके संबंधित ब्लाक के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा.

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 6, 2020, 10:57 PM IST

बेतिया:जिले में केरल और गुजरात से आ रहे 2400 प्रवासी मजदूरों के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी निताशा गुड़िया ने रेलवे स्टेशन पर किए गए तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि केरल और गुजरात से स्पेशल ट्रेन गुरुवार 7 मई को बेतिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. गुजरात से आने वाली विशेष ट्रेन दोपहर 1:40 बजे पर बेतिया पहुंचेगी. जबकि केरल से आने वाली ट्रेन शाम 4 से 5 के बीच पहुंचेगी.

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा

रेलवे प्लेटफॉर्म के दोनों ओर बैरिकेडिंग

मजदूरों के आगमन के बाद किसी तरह की गड़बड़ी या चूक ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. रेलवे स्टेशन पर मजदूरों की स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पूरी व्यवस्था हो गई है. वहीं, रेलवे प्लेटफार्म के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. ताकि कोई प्रवासी बिना जांच और निबंधन के कहीं बाहर नहीं निकल सके.

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर बेतिया रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी

जांच के बाद भेजा जाएगा क्वॉरेंटाइन सेंटर

इस तैयारी को लेकर डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद उनके संबंधित ब्लाक के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो वैसे लोगों को हेल्थ क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोग 21 दिनों तक रहेंगे. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से एक किट दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details