बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: आधी रात को सड़क पर निकले DM और SP, ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों को खुद ओढ़ाई कंबल

बेतिया में शीतलहर और ठंड जारी है. इस बीच डीएम और एसपी ने विभिन्न चौक-चौराहों का मुआयना करते हुए बस स्टैंड पहुंचे. इस दौरान ठंड से ठिठुरते जरूरतमंद को देख डीएम ने खुद अपने हाथों से कंबल ओढ़ाई. वहीं, मौक पर मौजूद सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया कि रात के समय बेसहारा लोगों को ठंड से बचने के लिए सामाग्री उपल्बध कराई जाए. साथ ही अलाव की व्यवस्था करें.

कंबल वितरण
कंबल वितरण

By

Published : Dec 25, 2020, 3:56 AM IST

पश्चिम चंपारण:बेतिया में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की हाल जानने डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र कुशवाहा रात में सड़क पर निकले. इन्होंने अपने आवास से विभिन्न चौक-चौराहों का मुआयना करते हुए बस स्टैंड पहुंचे. इस दौरान ठंड से ठिठुरते जरूरतमंद को देख डीएम ने खुद अपने हाथों से कंबल ओढ़ाई. उन्होंने जरूरतमंदों से कहा कि कोई भी समस्या होती है तो वे सीधे वरीय पदाधिकारियों से मिले. पदाधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाते हैं तो मुझसे भी मिल सकते हैं.

बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया कि वे प्रतिदिन रात में सार्वजनिक जगहों का खुद मुआयना करें. वहां ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदना के आधार पर किसी तरह की लापरवाही व कोताही नहीं होनी चाहिए. ठंड से बचने के लिए सभी सार्वजनिक जगहों के अलावे मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि ठंड में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

निरीक्षण

बेतिया डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बेतिया को निर्देश दिया कि रैन बसेरा और अन्य आश्रय स्थलों में रहने वाले लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्हें ठंड को देखते हुए कंबल अवश्य उपलब्ध कराई जाए. इस दौरान कई जगहों पर कुष्ठ रोगी, दिव्यांगजन, भिक्षुक, विधवा महिलाएं, बुर्जुंग और अन्य जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन शीतलहर में किसी भी गरीब या जरुरतमंद को ठंड में ठिठुरन से मुक्ति दिलायेगा. उन्होंने अन्य समाजसेवी संगठनों को भी गरीबों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details