सीतामढ़ीः बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण को लेकर जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं, वहीं जिले में चल रहे 5 विधानसभा क्षेत्र रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लगातार डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार निरीक्षण करते देखे गए.
सीतामढ़ी के डीएम-एसपी पहुंचे मतदान केंद्र, निशक्त व्यक्ति को करवाया मतदान - third phase voting
सीतामढ़ी के डीएम और एसपी ने मॉडल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. डीएम ने व्हीलचेयर पर बैठाकर निशक्त व्यक्ति को मतदान करवाया.
कोरोना के प्रति सजग रहेन की अपील की
डीएम ने निशक्त को भी चेयर पर बैठा कर करवाया मतदान
मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मतदान केंद्र पर आए निशक्त को व्हील चेयर पर बैठा कर मतदान करवाया. डीएम ने बगैर मास्क पहने बच्चों को मास्क पहनाया और मॉडल मतदान केंद्र पर मौजूद खिलौने से खेल रहे बच्चों को भी मास्क पहना कर उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस को लेकर सजग और सतर्क रहने की अपील की.
Last Updated : Nov 13, 2020, 9:27 AM IST