बेतिया: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिला परिवहन पदाधिकारी के गाड़ी के आगे गैरकानूनी रूप से लगा बंपर हटा लिया गया है. डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी पर लगे बंपर को उतरवा दिया है. लेकिन अभी भी जिले के कई आला अधिकारी और आम आवाम की गाड़ी में बंपर लगे हुए हैं, जो कानून व प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं.
18 जनवरी को ईटीवी भारत ने जिला परिवहन पदाधिकारी समेत जिला के कई अधिकारियों के वाहनों पर लगे बंपर की खबर दिखाई थी, जिसके बाद हरकत में आए जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपनी गाड़ी पर लगे बंपर को उतरवा दिया है. वहीं, अधिकारी इस बाबत कार्रवाई करने के मूड में भी हैं.