बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: राजद अल्पसंख्यक सेल का सम्मेलन, अनवर आलम बोले- 'गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा के लिए RJD को मजबूत करें' - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. नगर भवन में आयोजित सम्मेलन में अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील की और राजद संगठन को मजबूत करने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर..

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 9:31 PM IST

मोतिहारी:बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल दिखने लगी है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है. पूर्वी चंपारण राष्ट्रीय जनता दलके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन में राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष अनवर आलम ने राजद कार्यकर्ताओं से कहा कि गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा के लिए राजद संगठन को मजबूत बनाएं. 2024 के चुनाव में मिलकर गरीब, किसान और दलित शोषित विरोधी भाजपा सरकार को हटाएं.

ये भी पढ़ें: Motihari News : अध्यक्ष बदलते ही फिर बदला राजद जिला कार्यालय का पता, विधायक ने कहा जल्द होगा अपना भवन

मोतिहारी में राजद अल्पसंख्यक सेल का सम्मेलन: राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनवर आलम ने कहा कि वर्ष 2024 का चुनाव दो धाराओं के बीच होगा. एक धारा वह होगी जो हिन्दुस्तान के संविधान को बचाना चाहती है. किसानों को खाद बीज और उनका हक देना चाहती है. मां-बहन के इज्जत को बचाना चाहती है. हिन्दुस्तान के गंगा यमुनी तहजीब को बचाना चाहती है. लेकिन दूसरी ओर भाजपा संविधान को चकनाचूर करना चाहती है. वह हिन्दुस्तान के किसानों को रौंदना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम अपनी मां-बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलायेंगे. उनको मान सम्मान देंगे.

अब अनमंडल में होगा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन: नगर भवन में आयोजित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन का उद्घाटन अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनवर आलम, विधि मंत्री डॉ.शमीम अहमद और राजद जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने संयुक्त रूप से किय. इस मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील राजद नेताओं ने की. जिला मुख्यालय में मंगलवार को हुए इस अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अन्य अनुमंडलों में कार्यक्रम करने का भी निर्णय हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details