बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JCB से बंद किया गया नरकटियागंज-लौरिया-रामनगर मार्ग, जान जोखिम में डाल लोग कर रहे थे सफर - Route affected In flood affected area

बाढ़ प्रभावित लौरिया के मुख्य मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. लोग यहां जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे थे. लिहाजा, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है.

district-administration-take-action-on-flood-affected-route-in-bettiah

By

Published : Jul 26, 2019, 8:07 PM IST

बेतिया: जिला प्रशासन ने ईटीवी भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए बाढ़ प्रभावित रूट पर आवागमन बंद करा दिया है. लोग बाढ़ प्रभावित रूट पर जान खतरे में डाल आवागमन कर रहे थे. ईटीवी ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त मार्गों को बंद करा दिया है.

जिला प्रशासन ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए लौरिया-नरकटियागंज मार्ग, लौरिया-रामनगर के मुख्य मार्ग को बंद करा दिया है. वहीं, आने-जाने के लिए कोई भी इस मार्ग का प्रयोग न कर सके इसके लिए प्रशासन ने होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया है.

ऐसे क्षतिग्रस्त है मार्ग

जान-जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे थे लोग
दरअसल, बाढ़ प्रभावित लौरिया में लौरिया-नरकटियागंज मार्ग, लौरिया-रामनगर का मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. बावजूद, इसके लोग जान खतरे में डाल रास्ते को पार कर रहे थे. इस खबर की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

जानकारी देते पुल निर्माण विभाग के जेई

जेसीबी से रोका गया रास्ता
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी लगाकर रास्तों को बंद कर दिया है. वहीं, बिहार पुल निगम के जेई एयाल अंसारी की माने तो जल्द ही दोनों रास्तों की मरम्मत कर इन्हें सुचारू रूप से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई की है.

इस रास्ते को किया गया बंद

खैर, जो भी हो दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लौरिया के लोगों की परेशानी तो बढ़ा दी है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कितनी जल्द इन दोनों मार्गों पर आवागमन शुरू करवाता है. क्योंकि यह दोनों मुख्य मार्ग है, जो जिला मुख्यालय से रामनगर और लौरिया से नरकटियागंज की ओर जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details