बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: चनपटिया थानाध्यक्ष के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लोगों के बीच बांटे मास्क और साबुन - appeal to people to stay in homes in bettiah

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया. साथ ही लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 6, 2020, 9:04 PM IST

बेतिया:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इस वायरस से बचाव को लेकर लोगों से अपील भी की जा रही है. साथ ही लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर साबुन और मास्क का भी वितरण किया जा रहा है. चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.

लोगों के बीच मास्क का वितरण

मास्क और साबुन का वितरण करने के दौरान उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि आप घर रहेंगे तो हम कोरोना वायरस को भगा पाएंगे. बता दें कि मास्क और साबुन का वितरण चनपटिया थाना परिषर में की गई फिर धांगड़ टोली, दलित बस्ती, अम्बेडकर नगर, खैरवा टोला और मिश्रौली समेत कई जगहों पर किया गया.

लोगों के बीच बांटे गए मास्क

'कोरोना से बचाव ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है'
इस दौरान चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने लोगों को जगरूक करते हुए कहा कि कोरोना एक भयंकर महामारी है. इससे बचाव ही इसका सर्वश्रेष्ठ उपाय है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर समय साबुन से हाथ धोते रहें और मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेन्स का पालन करें. इससे कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details