बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस और डॉक्टर के बीच पिस रही जनता, विवाद बढ़ा तो हड़ताल पर गए GMCH के चिकित्सक

Bettiah Doctors On Strike: बिहार के बेतिया में पुलिस और डॉक्टर के बीच जनता पिस रही है. यहां के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और ओपीडी बंद है. ये हड़ताल कब चक चलेगी ये कहना मुश्किल है, क्योंकि डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक हमारी बातें नहीं सुनी जाएंगी तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी.

हड़ताल पर गए चिकित्सक
हड़ताल पर गए चिकित्सक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 1:17 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया मेंजिला के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. जिला के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच का भी ओपीडी बंद है. दरअसल नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर और नौतन पीएचसी के डॉक्टर श्री भगवान के बीच ऑडियो विवाद ने तूल पकड़ लिया है. भाषा और आईएमए संगठन भी इस लड़ाई में कूद गए हैं. पुलिस और डॉक्टर की बीच की लड़ाई में आम जनता पिस रही है.

बेतिया में हड़ताल पर गए चिकित्सकः डॉक्टर की हड़ताल के कारण बेतिया जीएमसीएच अस्पताल से सैकड़ों मरीज वापस जा रहें हैं. पुलिस और डॉक्टर के बीच की लड़ाई में आम जनता मार झेल रही है. बेतिया जीएमसीएच पहुंचे मरीज के परिजनों का कहना है कि इतनी ठंड में हम दूर-दूर से आए हुए हैं. ओपीडी सेवाएं बंद है. हम लोग जाए तो जाएं कहां. बीमार बच्चों को लेकर इस ठंड में दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

अस्पताल में परेशान मरीज

"हम अस्पताल आए तो हमें पता चला कि ओपीडी सेवाएं बंद हैं, डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इतनी ठंड में दूर से आए हैं, बच्चा बीमार है अब कहां दिखाने के लिए जाएं. हम गरीब लोगों का सहारा तो यही है. ठंड़ा से मरीज मर रहा है. पता रहता तो नहीं आते"-परेशान परिजन

थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांगः वहीं, हड़ताल पर गए चिकित्सकों का कहना है कि जब तक नौतन थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. चिकित्सकों ने बताया है कि पुलिस अगर नौतन थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं करती है तो कल से पूरा बिहार बंद रहेगा. बिहार के सभी चिकित्सक हड़ताल पर चले जाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस और डॉक्टर के बीच की इस लड़ाई में जनता कब तक मार झेलती है.

क्या है पूरा मामला?:बता दें की 4 जनवरी को शाम 06:33 बजे एक ग्रामीण के द्वारा नौतन थानाध्यक्ष को कॉल कर सूचना दी गई थी कि सीएचसी नौतन में कुछ व्यक्तियों के द्वारा ईलाज के दौरान हंगामा किया जा रहा है. लेकिन कुछ समय बाद जब पुलिस नहीं पहुंची तो फिर नौतन पीएचसी में तैनात डॉक्टर श्री भगवान ने नौतन थाना के थानाध्यक्ष खालिद अख्तर को फोन किया और कहा कि मेरे अस्पताल में हंगामा हो रहा है. आपको इसके पहले भी फोन किया गया था लेकिन आप नहीं आए. आप क्यों नहीं आए.

अस्पताल के ओपीडी सेवा बंद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियोः बस इतनी ही बात के बाद थानाध्यक्ष खालिद अख्तर बिगड़ गए और कहा कि हम क्यों आयेंगे इतना जल्दी. आपको पता है कि हम कहां हैं. जिसके बाद जब डॉक्टर श्री भगवान ने थानाध्यक्ष का नाम पूछा तो थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने झल्लाकर कहा कि मैं नौतन थाना का SHO बोल रहा हूं. मिल जाइयेगा ना सामने तो पता चल जाएगा कि हमारा सोशल स्टेटस क्या है. नाम पुछने का औकात है रे तुम्हारा. यहीं बात का कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ये भी पढेंःबेतिया GMCH के नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की लड़ाई में पिस रहे हैं मरीज, पिछले 48 घंटे में 3 की मौत

Last Updated : Jan 12, 2024, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details