बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में छज्जा बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो लोग घायल - मनुआपुल थाना क्षेत्र

बेतिया एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन अबतक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

bettiah
दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jan 24, 2020, 7:56 PM IST

बेतिया:जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र के लपटहीं गांव में शनिवार को छज्जा बनवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. पीड़ितों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

बेतिया में छज्जा बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

छज्जे को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित परिवार ने बताया की हमलोग अपना घर बना रहे थे. तभी गांव के कुछ लोगों ने छज्जा निकालने से मना करते हुए पहले तो घर का छज्जा तोड़ दिया और उसके बाद घरवालों के साथ मारपीट की. बताया कि पुलिस को सूचना भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देता पीड़ित

'धमकी दे रहे दबंग'
बेतिया एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हैं. वह लगातार धमकियां दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details