बेतिया:नरकटियागंज के वार्ड नंबर-5 के खोड़ी टोला में एक पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया. यहां एक विवाहित महिला हर बार अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती थी, लेकिन हर बार पति उसे कुछ दिनों में ढूंढकर घर लाने में कामयाब हो जाता था. लेकिन एक फिर से पत्नी फरार हो गई और इस बार पति को बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
बार-बार भाग जाती थी पत्नी
दरअसर, लौकरिया की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी के साथ 10 दिन पहले भाग गई थी. इसकी जानकारी उसके पति को मिली तो उसने फिर ढूंढना शुरू किया, तो पता चलता है कि उसकी पत्नी नरकटियागंज के वार्ड नंबर-5 के खोड़ी टोला में है. पति साइकिल लेकर अपनी पत्नी को ढूंढने निकल गया.
घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा पत्नी को खोजते-खोजते पति नरकटियागंज के खोड़ा टोला पहुंचा. यहां उसकी पत्नी अपने प्रेमियों के साथ मौजूद थी. वहां के लोगों ने उसके पति पर हमला बोल दिया और जमकर उसकी धुलाई कर दी. इसके बावजूद भी पति अपनी पत्नी के लिए डटा रहा. हंगामा देख वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लेकिन मौके का फायदा उठाकर प्रेमी युगल वहां से भागने में कामयाब रहा.
घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
नरकटियागंज के वार्ड नंबर 5 में सड़क पर लगभग घंटों ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस मामले को देखने के लिए हजारों लोग गवाह बने. सड़क पर हजारों की भीड़ मौजूद थी. वहीं, पत्नी ने बताया कि जिसके साथ वो रह रही थी, वो उसका दूर का मामा है. वहीं, पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर से 10 दिन पहले भागी थी. जिसे मैं ढूंढते-ढूंढते वो यहां तक पहुंच पाया है.