बेतियाः बिहार के बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (property dealer murdered In Bettiah) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस हत्याकांड में कुख्यात अपराधी फ़िरदौस अख्तर और मोनू शर्मा की अहम भूमिका बताई जा रही है. मामले में मृतक राजेश श्रीवास्तव के पिता जलेश्वर प्रसाद ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने रविवार की शाम दो अज्ञात को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःनवादा के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में आपस में भिड़े पुजारी, घटना सीसीटीवी में कैद
क्या है मामलाः 2 दिसंबर की रात प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज भगवती सिनेमा चौक के पास घटी थी. जहां राजेश श्रीवास्तव के ऊपर अपराधियों ने तीन से चार राउंड गोलीबारी की थी. आनन-फानन में राजेश श्रीवास्तव व एक और अन्य व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई थी.
सीसीटीवी फुटेज भी आया था सामनेः प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दो नकाबपोश अपराधी बाइक से आते हैं और राजेश श्रीवास्तव पर गोलीबारी कर भाग जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस इसके आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई थी. सीसीटीवी फुटेज से यह पता चलता है कि राजेश श्रीवास्तव कि हत्या के समय चौक पर अपराधी पहले से ही मौजूद थे.
प्रेम-प्रसंग का भी मामला आ रहा सामनेः प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. मामले में पुलिस ने 3 दिसंबर की रात एक युवती का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया है. मृतिका जितेंद्र उर्फ जिम्मी की साली बताई जा रही है. जिम्मी उर्फ जितेंद्र को भी हत्याकांड की रात पैर में गोली लगी थी. युवती का शव संदिग्ध स्थिति में नरकटियागंज के हरदिया गांव में मिला है. सूत्रों की मानें तो प्रॉपर्टी डीलर सह सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव से युवती का प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था.
कौन है फिरदौस? : बता दें कि 25 जून 2022 को बिहार के शिकारपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर व मोस्टवांटेड अपराधी गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र की हत्या की गई थी. लखनऊ के कैंट इलाके में दिन दहाड़े गोली मार दी गई थी. हत्या का आरोप फिरदौस पर ही लगा था. उसी वक्त से फिरदौस चर्चा में है. वहीं मामले में कुख्यात फ़िरदौस का नाम जुड़ने से नरकटियागंज के व्यवसाइयों में खौफ का माहौल हो गया है. पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.
"पुलिस मामले कि जांच कर रही है. दो युवक हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द नामजद कुख्यात अपराधी को भी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा."-उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया