बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क पर बह रहा नाले का पानी, राहगीर परेशान - waterlogging in bettiah

नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 में सड़कों पर वर्षों से नाले का पानी बह रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

waterlogging in bettiah
बेतिया में जलजमाव

By

Published : Jan 3, 2021, 4:02 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 में सड़कों पर वर्षों से नाले का पानी बह रहा है. लगभग तीन-चार साल से स्थानीय लोग बदबू और नाले के गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि वार्ड से लेकर नगर प्रशासन तक उन्होंने इसकी शिकायत की. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

स्थानीय लोगों में नप प्रशासन और वार्ड सदस्य के प्रति आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने बताया कि प्रशासन के इस रवैये के कारण आज भी वो बदबूदार नाले के पानी में चलने को मजबूर हैं. रात के अंधेरे में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. कई लोग रात के अंधेरे में गिर भी चुके हैं. जिसे लेकर यहां के लोगों ने कई बार प्रदर्शन भी किया. बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

जलजमाव से परेशान लोग

ये भी पढ़ें:-बेतिया: बैरिया प्रखंड को नगर निगम में शामिल करने से ग्रामीणों में नाराजगी, सरकार को पुनर्विचार करने की मांग

नप कार्यपालक को नहीं है जानकारी
बता दें कि, नगर परिषद से महज चन्द कदमों की दूरी होने के बावजूद नपप्रशासन द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था न करने से सड़क पर एक फीट बदबूदार नाले का पानी बह रहा है. जिससे वार्ड नंबर 3 के लोगों में वार्ड सदस्य और नप प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. वहीं इस संबंध में नप कार्यपालक रीता कुमारी ने वार्ड सदस्य को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की पार्षद द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गई. सड़क बहुत नीचे होने के कारण पानी लगता है. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य से जानकारी लेकर बहुत जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा. सड़क और नाली के लिए बोर्ड से बिल पास करवा कर निर्माण करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details