पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के पश्चिम चंपारण में शराब पीने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. चंपारण रेंज के डीआईजी पीके प्रवीण के रीडर को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार (dig reader arrested in bettiah) किया है. रीडर की गिरफ्तारी डीआईजी आवास से हुई है. डीआईजी के रीडर की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना पुलिस ने की है. इस गिरफ्तारी से बेतिया पुलिस में हड़कंप मच गया है. सूत्रों की मानें तो डीआईजी ने खुद रीडर की गिरफ्तारी करवाई है.
ये भी पढ़ें - नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, शराब पीने वाले अब नहीं जाएंगे जेल
डीआईजी ने खुद करवायी गिरफ्तारी : सूत्रों की मानें तो चंपारण रेंज के डीआईजी पीके प्रवीण ने रीडर को किसी काम के लिए फोन किया था. फोन पर बातचीत के दौरान डीआईजी को लगा कि रीडर शराब के नशे में हैं. जिसके बाद डीआईजी ने तुरंत बेतिया एसपी को फोन किया और एसपी ने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को भेजकर रीडर की गिरफ्तारी करवाई. रीडर की गिरफ्तारी डीआईजी आवास से की गई. रीडर की गिरफ्तारी जब हुई तो वह शराब के नशे में था.
शराब पीने की हुई पुष्टि : गिरफ्तार कर डीआईजी के रीडर को मुफस्सिल पुलिस थाने पर ले आई. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि भी हुई है. जिसके बाद पुलिस हिरासत में ले चुकी है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बता दें रविवार देर रात को रीडर की गिरफ्तारी के बाद चंपारण रेंज के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहें हैं.