बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में पुलिस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे DIG, पीड़ित को मदद का दिया भरोसा

Police shot criminal in Bettiah : बेतिया में रंगदारी मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पड़ी. तब जाकर आरोपी पुलिस की पकड़ में आया. पुलिस के मुताबिक अपराधी चकमा देकर भाग रहा था, इस कारण उसके पैर में गोली मारनी पड़ी. अब डीआईजी ने कांड का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर..

DIG
DIG

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 7:26 PM IST

बेतियाः पश्चिम चंपारण के साठी मुसहरवा से पुलिस ने दो अपराधियों को दो कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोली चलाने लगे थे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई थी. जिसमें एक अपराधी भूतनाथ चौबे को गोली लग गई थी. पुलिस मुठभेड़ के बाद चंपारण पर क्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत ने घटनास्थल का जायजा लिया.

पुलिस कर रही कार्रवाईः घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि जिस अपराधी भूतनाथ को गोली लगी है वह पहले से कई मामलो में वांछित था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उसने एक व्यक्ति से रंगदारी और उसे जान से मारने की धमकी दी है. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी जो उसके पैर में लगी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस आगे के कार्रवाई कर रही हैं.

क्या है मामला: बता दें कि शुक्रवार की सुबह साठी थाना क्षेत्र मुसहरवा में कई महीनों से फरार अपराधी भूतनाथ चौबे को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी. पुलिस को देखते ही वह गोली चलाते हुए भागने लगा. मजबूरन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर गोली चलाई. गोली अपराधी के पैर में लगी. इसके बाद वह जमीन पर गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भूतनाथ का आपराधिक इतिहास: घायल अपराधी भूतनाथ चौबे के खिलाफ रंगदारी, फायरिंग समेत कई गंभीर मामले पूर्व से दर्ज हैं. इसको लेकर चनपटिया और साठी थाना की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से हाथापाई कर आरोपी फरार हो रहा था. इस कारण पुलिस को गोली चलानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें :बेतिया: रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details