बेतिया: बिहार में बैंक अपराधियों के निशाने पर है. जिसको लेकर बिहार सरकार ने सभी बैंकों की सुरक्षा के लिए खास रणनीति बनाई है. ताकि बैंकों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके. बेतिया में बैंकों की सुरक्षा के लिए बनाया गया स्पेशल टीम का जायजा होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने लिया. इस दौरान उन्होंने शहर के स्टेट बैंक मुख्य शाखा का निरीक्षण किया.
बैंकों की सुरक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल टीम का DG ने किया निरीक्षण - विशेष प्रशिक्षण होमगार्ड
बेतिया में बैंकों की सुरक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल टीम का निरीक्षण डीजी मिश्रा ने किया है. इस दौरान उन्होंने स्टेट बैंक के शाखा का भी निरीक्षण किया.
डीजी ने दी जानकारी
होमगार्ड डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि जो विशेष प्रशिक्षण होमगार्ड जवानों को दिया गया, उसका मुआयना करने के लिए वह बेतिया पहुंचे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त 618 और जवानों को विभिन्न बैंकों में तैनात किया जाएगा. डीजी ने कहा कि तीन बैंकों पर एक प्लाटून और 9 बैंकों पर एक कंपनी की तैनाती की गई है. जिसके तहत कुल 103 जवानों को सेंट्रलाइज भुगतान किया जाएगा और इनका काम अच्छा होगा तो बैंक की तरफ से अतिरिक्त 10 प्रतिशत भुगतान भी किया जाएगा. वहीं, बैंकों में तैनात किए गए विशेष होमगार्ड के जवानों के रहने और खाने की व्यवस्था भी दुरुस्त करने का निर्देश बैंक को दिया गया, जिसका मुआयना भी डीजी होमगार्ड ने किया.
36 बैंकों में 412 जवान तैनात
बता दें कि बैंकों की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए होमगार्ड जवानों का एक बैंक सुरक्षा स्पेशल बटालियन बनाया गया है. जिसके तहत सभी छोटे-बड़े बैंकों में होमगार्ड जवान के विशेष बटालियन को तैनात किया जाएगा. छोटे बैंकों के लिए एक-दस और बड़े बैंकों के लिए दो-बीस की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. पहले फेज में सूबे के 36 बैंकों में 412 लोगों को तैनात किया गया है. जिसमें बेतिया की मुख्य शाखा और नरकटियागंज स्टेट बैंक की मुख्य शाखा शामिल है.