पश्चिम चंपारण: आज सावन की दूसरी सोमवारी है. बेतिया शहर के सागर पोखरा स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कहा जाता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण बेतिया के राजा महाराजा हरेंद्र सिंह ने किया था.
बेतियाः सोमवारी के मौके पर सागर पोखरा शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों सैलाब - bihar news
बेतिया के सागर पोखरा स्थित सबसे प्रसिद्ध और पुराने शिव मंदिर में आज सावन की दूसरी सोमवारी में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. यह मंदिर महाराजा हरेंद्र सिंह ने बनवाई थी.
बाबा की भक्ति में लीन भक्त
भक्त भगवान शिव की आरती कर रहे हैं. उनका जलाभिषेक कर रहें है. उनका उत्साह देखते ही बन रहा हैं. वहीं शिव भक्तों की ओर से आज विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया है. महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बूढ़े हर कोई भगवान भोले पर जल चढ़ाने के लिए मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रह हैं.
सावन की सोमवारी का बहुत महत्व
माना जाता है कि सावन की सोमवारी के दिन जल और दूध चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. मंदिर के ज्योतिषाचार्य का कहना है कि सावन के सोमवारी का एक विशेष महत्व होता है. सावन महीने में की जाने वाली शिव की उपासना और दूसरी सोमवारी को की गई भक्ति, हर भक्त के जीवन में सुख लाती है. बेतिया राज के महाराजा हरेंद्र सिंह की ओर से इस सागर पोखरा मंदिर का निर्माण हुआ था. यह मंदिर बेतिया का सबसे प्रसिद्ध और पुराना शिव मंदिर है.