बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर जिले के तमाम घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था, विश्वास और भक्ति की डुबकी लगाई. साथ ही पूजा अर्चना कर देश की तरक्की, खुशहाली की मंगल की कामना की.

देखें रिपोर्ट
देखें रिपोर्ट

By

Published : Nov 30, 2020, 11:45 AM IST

बेतिया:कार्तिक मास की अमावस्या यानी दीपावली का जितना महत्व है, वैसे ही कार्तिक पूर्णिमा भी खास है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नरकटियागंज के विभिन्न घाटों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदियों में आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही पूजा अर्चना कर देश की तरक्की, खुशहाली की मंगल की कामना की.

हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर जिले के तमाम घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था, विश्वास और भक्ति की डूबकी लगाई. नरकटियागंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तमाम घाटों पर आस्था की रौनक देखी गई.

देखें रिपोर्ट

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया. हर तरफ कार्तिक पूर्णिमा का उत्साह रहा. खास कर नरकटियागंज नगर के चिनिमिल घाट और जिलों से हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर भगवान की पूजा-अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details