बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा के VTR पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, हाथी शेड का किया निरीक्षण - वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी

डिप्टि सीएम तेजस्वी यादव वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (Tejashwi Yadav in Valmikinagar Tiger Reserve) में जंगल सफारी देखने निकले. उनका पश्चिम चम्पारण में दो दिवसीय दौरा है. इस दौरान वह कई स्थानों पर जाएंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व
बगहा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 19, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 7:10 PM IST

बगहा: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) अपने पश्चिम चम्पारण दौरे के दौरान वाल्मीकिनगर पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार के इकलौते वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी (Valmikinagar Tiger Reserve) भी घूमा. इस दौरान उन्होंने जटाशंकर और कौलेश्वर स्थान पर पूजा अर्चना के बाद पौधरोपण भी किया. डिप्टि सीएम ने हाथी शेड का निरीक्षण किया और आखिर में उन्होंने गंडक नदी में बोटिंग का लुफ्त उठाया.

पढ़ें-तेजस्वी यादव ने RJD कार्यालय में की बैठक, PU छात्रसंघ चुनाव को लेकर विधायकों के साथ बनाई रणनीति

पश्चिम चंपारण के दो दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम: गैरतलब हो कि बिहार उपमुख्यमंत्री का चम्पारण में दो दिवसीय दौरा है. सबसे पहले वह अमवामन झील में बने वाटर स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे. फिर लौरिया के बौद्ध स्तूप और नंदन गढ़ का भ्रमण किया. उसके बाद अब वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वहां के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उपमुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम वाल्मीकि नगर में होगा.

स्टार्टअप जोन का करेंगे निरीक्षण: डिप्टी सीएम 19 नवंबर को वाल्मीकि नगर से चनपटिया स्टार्टअप जोन पहुंचेंगे और उसका निरीक्षण करेंगे. दो दिनों का यह दौरा चम्पारण के लिए खास है. बता दें कि अमवामन झील में बने वाटर स्पोर्ट्स पार्क गोवा कि तर्ज पर बना है. बिहार का पहला ऐसा जिला है और देश का तीसरा ऐसा जगह है. जहां पैरसेलिंग कि शुरूवात कि गई है. पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार यहां पर पैरासेलिंग के साथ क्याकिंग, जेसकी, जार्बिग बाल, तमाम तरह के इस पार्क को सुविधाओं से लैस की है.

ये भी पढ़ें-IT रेड पर बोले तेजस्वी यादव- 'डर गई है BJP, 2024 तक यही सब होगा'

Last Updated : Nov 19, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details