बेतिया:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार पश्चिम चम्पारण के दो दिवसीय दौरे पर बेतिया आ रहें है. करीब दो बजे उनके अमवामन झील पहुंचने कि संभावना है. पटना से सड़क मार्ग से बेतिया आ रहें हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दो दिनों का यह दौरा चम्पारण के लिए खास है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने RJD कार्यालय में की बैठक, PU छात्रसंघ चुनाव को लेकर विधायकों के साथ बनाई रणनीति
पश्चिम चंपारण के दो दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम: बिहार उपमुख्यमंत्री का चम्पारण में दो दिवसीय दौरा है. सबसे पहले वह अमवामन झील में बने वाटर स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण करेंगे. फिर लौरिया के बौद्ध स्तूप और नंदन गढ़ का भ्रमण करेंगे. उसके बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे और वहां के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उपमुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम वाल्मीकि नगर में होगा.
स्टार्टअप जोन का करेंगे निरीक्षण: डिप्टी सीएम 19 नवंबर को वाल्मीकि नगर से चनपटिया स्टार्टअप जोन पहुंचेंगे और उसका निरीक्षण करेंगे. दो दिनों का यह दौरा चम्पारण के लिए खास है. बता दें कि अमवामन झील में बने वाटर स्पोर्ट्स पार्क गोवा कि तर्ज पर बना है. बिहार का पहला ऐसा जिला है और देश का तीसरा ऐसा जगह है. जहां पैरसेलिंग कि शुरूवात कि गई है. पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार यहां पर पैरासेलिंग के साथ क्याकिंग, जेसकी, जार्बिग बाल, तमाम तरह के इस पार्क को सुविधाओं से लैस की है.
ये भी पढ़ें- IT रेड पर बोले तेजस्वी यादव- 'डर गई है BJP, 2024 तक यही सब होगा'