बेतिया: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर फिलहाल राजनीति गरमायी हुई है. खासकर आरजेडी इस मुद्दे पर काफी मुखर है. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जातीय जनगणना को लेकर एक जून को पटना में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है. इधर, बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने जातीय जनगणना का समर्थन (BJP support caste census) किया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा पहले ही जातीय जनगणना का समर्थन किया था. जब प्रधानमंत्री से टीम मिली थी, उसमें भाजपा के भी मंत्री शामिल थे.
ये भी पढ़ें: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक जून को होगी सर्वदलीय बैठक
'भाजपा जातीय जनगणना का कहीं से विरोध नहीं करती. हम इस पर विमर्श कर रहे हैं. इसको किस तरह से बिहार में लागू किया जाए, इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा और इससे बिहार को कितना फायदा होगा, इस पर हम लोग विमर्श कर रहे हैं. हम लोगों हमेशा से जातीय जनगणना का समर्थन किया है.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार.