पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा में तिरुपति शुगर्स मिल्स लिमिटेड बगहा में नए पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर पेराई सत्र 2021-22 की शुभारंभ किया. इस दौरान पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर रेणु देवी ने कहा कि सरकार ने करोड़ों लोगों का वैक्सीनेशन करवाया, जान बचेगी तो लोग लाखों कमा लेंगे.
ये भी पढ़ें : तेजस्वी के ट्वीट पर JDU का निशाना, कहा- 2020 में ही जनता ने कर दिया खारिज
बता दें कि बगहा तिरुपति सुगर मिल में पेराई सत्र का आगाज पूजन समारोह के बाद किया गया. चीनी मिल के एमडी दीपक यादव के साथ डिप्टी सीएम रेणु देवी और बगहा विधायक राम सिंह समेत कई गणमान्य लोग हवन पूजन में शामिल हुए. इसके बाद डिप्टी सीएम ने नारियल फोड़ डोंगा की शुरुआत की. पूजन समारोह में भारी संख्या में स्थानीय किसान शामिल हुए थे. जिन्होंने डिप्टी सीएम से यूपी की तर्ज पर गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की. किसानों ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई. जिस वजह से किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है.