पश्चिम चंपारण:बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने गृह क्षेत्र बेतिया पहुंचीं और बेतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया. रेणु देवी ने गोनौली, औरैया टोला, गड़ियानी, पिपरा चौक, बरवात सेना गांवों का दौरा किया. रेणु देवी ने बताया कि बेतिया के लोगों का स्नेह प्रेम से मुझे ये अवसर मिला है और मैं इनकी समस्याओं को देखकर उस पर पर काम करूंगी.
डिप्टी सीएम ने लोगों से की मुलाकात 'जनता ने मेरे ऊपर विश्वास किया है और जनता को मुझसे काफी उम्मीद है. मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी'- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री
'बीजेपी जनता के लिए समर्पित'
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरे लिए सब कुछ मेरी जनता है. जिस पार्टी में मैं हूं उस पार्टी का ध्येय यही है कि हम गांव के सबसे पिछड़े तबके के पास पहुंचे और उनका काम करें. मैं पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता से मिल रही हूं और उनकी जो भी समस्या है उसका जल्द से जल्द निदान करना ही मेरा उद्देश्य है.
रेणु देवी ने लोगों की सुनी समस्याएं 'जिला जल्द बनेगा औद्योगिक हब'
इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बेतिया डीएम से भी मिली. उन्होंने कहा कि जिले के प्रवासी उद्यमियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. जिला औद्योगिक हब बनने की तरफ अग्रसर है. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की और प्रवासी उद्यमियों से मिल उनकी हौसला अफजाई भी की.
बेतिया दौरे पर डिप्टी सीएम रेणु देवी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के दौरान चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, बेतिया ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, आनंद सिंह, विजय श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.