बेतिया:बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi ) ने रविवार को टीपी वर्मा कॉलेज बेतिया (TP Verma College Bettiah) के 50 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक विरेंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद, प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा ने की. समारोह का संचालन पूर्व प्राचार्य डॉ. विनोद वर्मा ने किया.
ये भी पढ़ें: बेतिया में नाबालिग से दुष्कर्म, महिला समेत आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को आगे आना होगा. बेटियां चाहें तो अपने घर को स्वर्ग बना देती हैं किंतु संस्कार नहीं रहने पर वे अपने ससुराल में अपने सास-ससुर को माता-पिता नहीं मानती हैं. उन्होंने कहा कि बेटियों को भी शिक्षित बनकर अपने घर समेत अपने ससुराल के परिवार को आगे बढ़ाने में भूमिका निभानी चाहिए.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि टीपी वर्मा कॉलेज ने अपने स्थापना काल से ही सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों को शिक्षित करने का काम किया है. आज भी इसकी गिनती अग्रणी कॉलेजों में होती है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ने कॉलेज की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की मांग की है. इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.