बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिस बिहार हर्षिता प्रिया के घर मिलने पहुंची डिप्टी सीएम रेणु देवी, बोली- हरसंभव की जाएगी मदद

2 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मिस इंडिया आइकॉन प्रतियोगिता में हर्षिता प्रिया मिस बिहार चुनी गई थी. हर्षिता प्रिया के हौसले को देखते हुए पहुंची डिप्टी सीएम रेणु देवी मिलने पहुंची.

मिस बिहार हर्षिता प्रिया
मिस बिहार हर्षिता प्रिया

By

Published : Mar 4, 2021, 9:07 AM IST

बेतिया: कहते हैं न, मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है... इसका जीता जागता उदाहरण हर्षिता प्रिया हैं. छोटे गांव और गरीब परिवार से होने के बावजूद भी अपने सपने को पूरा किया है. कहते हैं जब आत्मविश्वास हो तो कुछ भी असंभव नहीं.

मिस बिहार हर्षिता प्रिया.

जिले की बेटीहर्षिता प्रिया मिस बिहार चुनी गई. जिससे राज्य और जिला के साथ-साथ परिवार का भी नाम रोशन किया. वहीं हर्षिता प्रिया के इस कामयाबी को देखते हुए डिप्टी सीएम रेनू देवी से रहा नहीं गया. वह हर्षिता प्रिया के घर मिलने पहुंच गई.

मिस बिहार हर्षिता प्रिया.

इसे भी पढ़ें:पार्टी में नेताओं का आना-जाना लगा रहता है- लोजपा सांसद

मिस इंडिया आइकॉन प्रतियोगिता का आयोजन
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 2 फरवरी 2021 को मिस इंडिया आइकॉन प्रतियोगिता आयोजित हुआ था. जिसमें 8 राज्यों से 45 मॉडल लड़कियों ने भाग लिया था. जिसमें बिहार की बेटी हर्षिता प्रिया मिस बिहार चुनी गई. हर्षिता प्रिया बेतिया के माइकल कॉलोनी बसवरिया की रहने वाली हैं. जो बेतिया के एजी मिशन स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा है. जब हर्षिता प्रिया के बारे में बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी को जैसे ही पता चला तो रेणु देवी बिना देर किए हर्षिता प्रिया के घर पहुंच गईं. उन्होंने हर्षिता प्रिया और उनके परिवार वालों से मिलकर हौसला अफजाई किया. इसके साथ ही उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने हर्षिता प्रिया को कहा कि तुम ऐसे ही आगे बढ़ो, तुम्हें मंजिल जरूर मिलेगी. मेरी जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी मुझे जरूर बताना.

मिस बिहार हर्षिता प्रिया.

ये भी पढ़ें:सावधान! अब वर्चुअल नंबर से हो रहा साइबर फ्रॉड, आपको बचाएंगे ये टिप्स

आगे बढ़ना चाहती है प्रिया
बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से मिलने के बाद हर्षिता प्रिया का उत्साह और भी बढ़ गया है. वह और जोश और उमंग के साथ आगे बढ़ना चाहती है. लेकिन उनकी गरीबी उनके रास्ते में रुकावट बन रही है. लेकिन उसके बावजूद भी हर्षिता प्रिया आगे बढ़ना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details