बगहा : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवदो दिवसीय प्रवास यात्रा पर हैं. मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर (tourist city Valmikiyanagar) जाएंगे. पर्यटन सेवा के नए सत्र की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी. लिहाजा माना जा रहा है की पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 घंटे वह वाल्मीकीनगर रहेंगे और जंगल सफारी भी करेंगे. चप्पे चप्पे पर SSB व जिला प्रशासन की टीमें तैनात हैं.
ये भी पढ़ें : तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर वाल्मीकीनगर में करेंगे बैठक, DDC और SDM ने तैयारियों का लिया जायज
VTR में नौकायन का लुत्फ उठाएंगे डिप्टी सीएम:डिप्टी सीएम (Deputy CM) सड़क मार्ग से इंडो नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं. VTR को विश्व स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के उद्देश्य से पहली बार वाल्मीकिनगर में स्थित जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. वीटीआर का अतिथि भवन वह जगह है. जहां सीएम नीतीश कुमार का पसंदीदा पड़ाव होता था, लेकिन अब इसपर डिप्टी सीएम तेजस्वी की निगाहें हैं. सीएम स्वीट में तेजस्वी रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार को अहले सुबह VTR में जंगल सफारी, मोटर बोट व नौकायन का लुत्फ उठाएंगे.