बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dengue In Bihar: बगहा के अर्बन और रूरल अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए की गयी ये तैयारियां - बगहा अनुमंडल अस्पताल

बिहार में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बनाया जा रहा है. बगहा में अभी तक डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन डेंगू वार्ड बनाकर समुचित व्यवस्था की है. हमारे संवाददाता की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट...

बगहा सदर अस्पताल
बगहा सदर अस्पताल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 4:04 PM IST

डॉक्टर के बी एन सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक.

बगहा: बिहार में शहर -शहर और गांव-गांव तक डेंगू का कहर तेजी से फैल रहा है. पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत जीएमसीएच में भी दर्जनों डेंगू के मरीज मिले हैं. जिसके बाद बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सदर अस्पताल समेत अर्बन और रूरल अस्पतालों में डेंगू से निपटने को लेकर तैयारियां की गई हैं. इसके तहत अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है. मच्छरदानी लगाकर बेड तैयार किए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Dengue In Bihar: पटना से भागलपुर तक डेंगू ने हर जगह पसारे पैर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जानें कैसे रखें अपना ख्याल..

क्या-क्या है तैयारीः बगहा अनुमंडल अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में फिलहाल आधा दर्जन बेड लगाए गए हैं. जरूरत पड़ने पर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इस दौरान साफ सफाई का पूरा ख्याल रखते हुए प्रचुर मात्रा में दवाइयों को स्टॉक किया गया है. साथ ही अस्पताल में सुबह शाम फॉगिंग करायी जा रही है ताकि मच्छरों को भगाया जा सके. अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह ने बताया कि मच्छर डेंगू के वाहक होते हैं. इसलिए फॉगिंग करायी जा रही है.

"अस्पताल परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है. अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है. अभी तक बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू के एक भी मरीज नहीं आए हैं, इसके बाद भी सिविल सर्जन के आदेश पर डेंगू मरीजों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाकर तैयारी की गयी है."- डॉक्टर के बी एन सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक

डॉक्टर ने दी सलाह: डॉ केबीएन सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास जलजमाव नहीं होने दें. सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोएं ताकि मच्छरों के काटने से बचाव हो सके. यदि सतर्कता बरतेंगे तो डेंगू के प्रकोप से खुद को बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि तेज बुखार और बदन में दर्द डेंगू के लक्षण हो सकते हैं. इस परिस्थिति में आप लापरवाही ना करें, डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Last Updated : Sep 16, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details