बगहा:बिहार के बगहा से एक अजीबोगरीब मामला आया है. बगहा अनुमंडलीय अस्पताल से डेंगू का मरीज फरार हो गया. इससे अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गये. मरीज को अस्पताल प्रबंधन ट्रैक करने की कोशिश में सारी रात मशक्कत करते रहे. उसके मोबाइल पर रिंग तो होता रहा, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. हालांकि काफी मरीज को खोज निकाला गया लेकिन उसने अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: Dengue In Bihar: बगहा के अर्बन और रूरल अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए की गयी ये तैयारियां
बगहा में डेंगू का मरीज अस्पताल से फरार: बगहा अनुमण्डल अस्पताल के डीएस डॉ के बीएन सिंह ने बताया कि डेंगू मरीज हरियाणा से बगहा लौटा था और उसे तेज बुखार था. जिसके बाद वह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की. जांचों में उसे डेंगू संक्रमित पाया गया. लिहाजा उसे डेंगू वार्ड में भर्ती कर लिया गया. इधर चिकित्सक अपने कार्य में जुटे हुए थे. तभी चकमा देकर वह अस्पताल से भाग निकला.
अस्पताल में भर्ती होने से इंकार कर दिया:बता दें कि डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पहली बार डेंगू का एक मरीज भर्ती हुआ था हालांकि अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद वह अस्पताल के कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. अस्पताल उपाधीक्षक, प्रबंधक व लैब टेक्नीशियन ने उसे ट्रैक करने का काफी प्रयास किया. इस दौरान उसके मोबाइल पर रिंग तो होता रहा, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. अंततः स्वास्थ्यकर्मियों की टीम उस तक पहुंच गई. उसके पास से इलाज की पर्ची भी मिल गई, लेकिन उसने अस्पताल में भर्ती होने से इंकार कर दिया.
"युवक स्थानीय नगर क्षेत्र का रहने वाला है. वह दो दिन पहले ही हरियाणा से अपने घर लौटा है. उसे तेज बुखार था.लिहाजा जांच में डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन देर शाम करीब 8 बजे कर्मियों को चकमा देकर वह अस्पताल से फरार हो गया."-डॉ. केबीएन सिंह, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल