बेतिया:जिले के गौनाहा भितिहरवा आश्रम में गांधी जी के कर्मभूमि पर 30 अगस्त से स्वच्छाग्राही आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रात के समय प्रशासन ने अनशन खत्म कराने की पूरी कोशिश की. लेकिन स्वच्छाग्राही अपनी मांग को लेकर डटे रहे. उनका कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरा नहीं करेगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी.
गांधी के कर्मभूमि पर स्वच्छाग्रहियों का धरना प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
पुलिस ने इलाज के नाम पर 16 स्वाच्छाग्रहियों को हिरासत में ले लिया. इधर स्वच्छाग्रहियों का आरोप है कि पुलिस बल पूर्वक शांतिपूर्ण हो रहे धरना को बांधित किया है.
धरना को पुलिस ने किया बाधित
पुलिस ने इलाज के नाम पर 16 स्वाच्छाग्राहियों को हिरासत में ले लिया. इधर स्वच्छाग्रहियों का आरोप है कि पुलिस बलपूर्वक शांतिपूर्ण हो रहे धरना को बाधित किया है और महिलाओं पर भी लाठीचार्ज कर मारपीट की. उनका कहना है कि यह लोकतंत्र का अपमान है. सरकार स्वच्छाग्राहियों की आवाज को दबाना चाह रही है.
थाने का किया घेराव
स्वच्छाग्राहियों ने सुबह शिकारपुर थाना पहुंच हंगामा किया. जिसमें वो अपने 16 साथियों को छोड़ने की मांग को लेकर थाने का भी घेराव किया. कई घंटों तक स्वच्छाग्राही थाना में डटे रहे. लेकिन पुलिस उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं हुई.