बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: राशन वितरण में अनियमितता, ग्रामीणों ने MO पर लगाया PDS डीलर से सांठ-गांठ का आरोप - Bettiah Narkatiaganj

कोरोनाकाल में राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर लोगों का गुस्सा अब दिखने लगा है. वे सड़कों पर उतरकर प्रशासन और डीलर के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

पीडीएस डीलर के खिलाफ प्रदर्शन
पीडीएस डीलर के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 9, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:06 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज):जिले के नरकटियागंज प्रखंड के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार और मार्केटिंग अफसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो एमओ और डीलर मिलकर गरीबों की हकमारी कर रहे हैं. लाभार्थियों से कम राशन और तय मूल्य से अधिक की वसूली किया जाता है.

दरअसल, कोरोनाकाल में मध्यम वर्ग और छोटे वर्ग के लोगों की आर्थिक हालत बदतर हो गई है. लोग इस विकट परिस्थिति में किसी तरह दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पा रहे हैं. परिवार पालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सरकारी मदद का भी बंदरबांट किया जाएगा तो वे भूखे मर जाएंगे.

राशन दुकान के बाहर लगा बोर्ड

कम राशन और दोगुनी वसूली का आरोप
ग्रामीणों की मानें तो अधिकारियों और पीडीएस दुकानदारों की मिलीभगत से लाभार्थियों को इस महामारी में भी प्रति यूनिट हाफ किलो राशन की कटौती और उपभोक्ताओं से पूरे राशन का पैसा वसूला जा रहा है. तय मूल्य से अधिक वसूली की जा रही है. इतना ही नहीं राशन वितरण में भी सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट.

पीडीएस डीलर की दलील
मामले पर जब पीडीएस दुकानदार समीम से पूछा गया तो उसने ग्रामीणों के आरोपों को स्वीकार किया. उसने कहा कि एमओ का आदेश है. हमें कम राशन और अधिक पैसे लेने के लिए बोला गया है. पीडीएस डीलर ने घटतौली, तय मूल्य से अधिक रुपये के वसूली के आरोपों के सच बताया.

Last Updated : Sep 9, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details