बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी के बयान का विरोध: प्रदेश में जगह-जगह ब्राह्मण और पंडा समाज ने किया पुतला दहन

ब्राह्मणों को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा दिए गए बयान (Jitan Ram Manjhi statement on Brahmin) पर एक तरफ जहां सियासत हो रही है, वहीं दूसरी ओर इसके विरोध में ब्रह्मण समाज और पंडा समाज ने शुरू कर दिया है. बिहटा में इसके विरोध आज लोगों ने पूर्व सीएम का पुतला फूंका. पढ़ें पूरी खबर.

जीतन राम मांझी के बयान पर विवाद
जीतन राम मांझी के बयान पर विवाद

By

Published : Dec 21, 2021, 2:07 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) द्वारा ब्राह्मण समाज पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में हर जगह ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया जा रहा है. पटना से सटे बिहटा में स्थानीय ब्राह्मण और पंडा समाज के लोगों ने मांझी का पुतला दहन किया और विरोध में जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... HAM ने कहा- होश में रहे BJP

बिहटा के ब्राह्मण समाज के लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक जीतन राम मांझी तमाम ब्राह्मण और सनातन धर्म के लोगों से खुले मंच से माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनका विरोध होता रहेगा और इसका खामियाजा सत्ता में बैठे एनडीए सरकार को भुगतना पड़ेगा. वहीं पुतला दहन में पहुंचे ब्राह्मण समाज के कुश कुमार ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा दिए गए विवादित बयान से समाज के लोगों आक्रोश में है. इसलिए जीतन राम मांझी को खुले मंच से ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म से माफी मांगनी होगी.

उन्होंने कहा कि अगर मांझी माफी नहीं मांगते हैं तो आने वाले समय में सत्ता में बैठे एनडीए सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं स्थानीय पंडा समाज के केदार बाबा ने कहा कि जिस तरह से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा ब्राह्मण और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया गया है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें इन सभी बात को बोलने से पहले एक बार सोचना चाहिए.

इधर पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में अखिल भारतीय ब्रह्मण समाज के लोगों द्वारा मांझी के बयान को लेकर नाराजगी व्यक्त किया गया. समाज के लोगों ने शहर के नंदपुर में विरोध मार्च निकाला और पूर्व सीएम का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल जिलाध्यक्ष पुष्पराज ने कहा कि जीतनराम मांझी ने ना सिर्फ ब्राह्मणों पर बल्कि सनातन धर्म के विरोध में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मांझी ने ब्राह्मण समाज के ऊपर जो टिप्पणी की है, वह कहीं से भी सही नहीं है. वे लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के गया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा ब्राह्मण और सनातन धर्म को लेकर बयान दिया गया था. जिसके बाद से प्रदेश में राजनीति गरमा चुकी है और लगातार ब्राह्मण और पंडा समाज के साथ-साथ सनातन धर्म के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि जीतन राम मांझी ने अपने बयान को लेकर अबतक कई बार सफाई दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details