पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) द्वारा ब्राह्मण समाज पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में हर जगह ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया जा रहा है. पटना से सटे बिहटा में स्थानीय ब्राह्मण और पंडा समाज के लोगों ने मांझी का पुतला दहन किया और विरोध में जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... HAM ने कहा- होश में रहे BJP
बिहटा के ब्राह्मण समाज के लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक जीतन राम मांझी तमाम ब्राह्मण और सनातन धर्म के लोगों से खुले मंच से माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनका विरोध होता रहेगा और इसका खामियाजा सत्ता में बैठे एनडीए सरकार को भुगतना पड़ेगा. वहीं पुतला दहन में पहुंचे ब्राह्मण समाज के कुश कुमार ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा दिए गए विवादित बयान से समाज के लोगों आक्रोश में है. इसलिए जीतन राम मांझी को खुले मंच से ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म से माफी मांगनी होगी.
उन्होंने कहा कि अगर मांझी माफी नहीं मांगते हैं तो आने वाले समय में सत्ता में बैठे एनडीए सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं स्थानीय पंडा समाज के केदार बाबा ने कहा कि जिस तरह से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा ब्राह्मण और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया गया है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें इन सभी बात को बोलने से पहले एक बार सोचना चाहिए.