बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में ध्वस्त की गई शराब निर्माण भट्टी - इंडो नेपाल बॉर्डर से शराब तस्करी

बगहा पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस कप्तान किरण कुमार जाधव के निर्देश पर बगहा पुलिस जिला के अलग-अलग थानों के अंतर्गत हजारों लीटर निर्मित और अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद की गई. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बगहा
बगहा

By

Published : Feb 8, 2021, 10:37 PM IST

प. चंपारण: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत सेमरी डीह वन बहरी जंगल के पास पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब बरामद किया. 1000 अर्धनिर्मित शराब सहित भट्टी को विनष्ट कर दिया. साथ ही पुलिस ने शराब बनाने का उपकरण जब्त करते हुए 7 संलिप्त कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज की.

गोवर्धना, भैरोगंज और चौतरवा थाना क्षेत्र से भी बरामद हुई शराब
इसके अलावा जिला के गोवर्धना थाना क्षेत्र से पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब के साथ बाइक बरामद की. जिसमें पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गया. वही भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा सानी गांव से पुलिस को 95 लीटर चुलाई शराब समेत एक तस्कर की गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार: मंगलवार दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण, राजभवन पहुंची लिस्ट !

शराब बंदी कानून के बावजूद शराब सिंडिकेट सक्रिय
सूबे में पूर्णतया शराबबंदी है. जिसको लेकर बगहा के पुलिस कप्तान किरण जाधव के निर्देश पर लगातार पुलिस छापेमारी कर शराब कारोबरियों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है. बावजूद इसके शराब कारोबारियों का हौसला नही टूट रहा है. आये दिन देशी शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. बता दें कि चौतरवा थाना ने भी 50 लीटर देसी शराब जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details