प. चंपारण: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत सेमरी डीह वन बहरी जंगल के पास पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब बरामद किया. 1000 अर्धनिर्मित शराब सहित भट्टी को विनष्ट कर दिया. साथ ही पुलिस ने शराब बनाने का उपकरण जब्त करते हुए 7 संलिप्त कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज की.
गोवर्धना, भैरोगंज और चौतरवा थाना क्षेत्र से भी बरामद हुई शराब
इसके अलावा जिला के गोवर्धना थाना क्षेत्र से पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब के साथ बाइक बरामद की. जिसमें पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गया. वही भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा सानी गांव से पुलिस को 95 लीटर चुलाई शराब समेत एक तस्कर की गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी.